शिमलाःहिमाचल प्रदेश मे मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बीच बर्फबारी और बारिश हुई. राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में जहां तेज बारिश हुई. वहीं, लाहौल स्पीति किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रा में 50, कोकसर में 25, सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.
मैदानी इलाकों के साथ राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. शहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मंगलवार को भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान अंधड़ के साथ बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
24 मार्च तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहेगा खराब