हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: शिमला सहित मैदानी इलाकों में बारिश, ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी - Shimla latest news

राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में जहां तेज बारिश हुई. वहीं, लाहौल स्पीति किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में पर बर्फबारी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

weather update of himachal pradesh
फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 9:43 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश मे मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बीच बर्फबारी और बारिश हुई. राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में जहां तेज बारिश हुई. वहीं, लाहौल स्पीति किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रा में 50, कोकसर में 25, सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.

मैदानी इलाकों के साथ राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. शहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मंगलवार को भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान अंधड़ के साथ बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

24 मार्च तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में पर बर्फबारी हुई है, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 मार्च को ऊपरी क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहेगा, जबकि निचले क्षेत्रों में 28 मार्च तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मनमोहन सिंह ने कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details