शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार सुबह इस साल की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने मध्यम और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाते हुए चार फरवरी के लिए राज्य में आंधी और गरज के साथ बारिश की आशंका जताई थी और येलो अलर्ट जारी किया था.
मौसम कार्यालय ने खराब मौसम के बारे में लोगों को सतर्क करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम चेतावनी में येलो अलर्ट सबसे कम श्रेणी वाले खतरे में आता है और इससे कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की आशंका के संकेत मिलते हैं.
राजधानी शिमला में आज अधिकतम तापमान 10°c और न्यूनतम तापमान 1°c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.
कुल्लू में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 1.0°c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 18°c और न्यूनतम तापमान 6°c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 12°c और न्यूनतम तापमान 3 °c रहेगा.