हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: आगामी 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को राजधानी शिमला में जहां सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

weather update of himachal pradesh
फोटो.

By

Published : Jan 2, 2021, 6:37 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल दी है. सुबह से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

3 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर ,सोलन, सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है. वहीं, 4 जनवरी को इन क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.

शिमला से संवाददाता लियाकत अली की रिपोर्ट.

बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से 5 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को राजधानी शिमला में जहां सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट (Alert) रहेगा.

फोटो.

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी की जारी

प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग की ओर से पर्यटको के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने पर पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है. खासकर 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना ऊपरी क्षेत्रों जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details