शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिमला और डल्हौजी सहित पांच शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है. सूबे में ताजा बर्फबारी (Snowfall) से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री नीचे लुढ़क गया. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है.
राजधानी शिमला में रविवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही. रविवार की रात यहां का पारा माइसन 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लाहौल स्पीति जिला का केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा. जहां न्यूनतम तापमान माइसन 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पर्यटन स्थल चंबा में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री कल्पा में माईनस 3.1 डिग्री और कुफरी में माइसन 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
अन्य शहरों की बात करें तो मनाली में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, सोलन में 0.7 डिग्री, धर्मशाला में1.4 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, हमीरपुर व उना में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. गया. बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 30, डल्हौजी में 22, कोठी में 18, खदराला में 14, निचार में 10,शिमला में 9,गोंदला में 8, हंसा में 5, जुब्बड़हट्टी में 4 और केलांग में 3 सैंटीमीटर हिमपात हुआ.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बारिश व बर्फबारी हुई