शिमला:हिमाचल में फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग ने 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में 27 जनवरी से ही मौसम खराब रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि 28 जनवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रही. हालांकि ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को शिमला का तापमान 5.7 डिग्री पहुंच गया, जबकि केलांग में माइनस 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य शहरों में ही तापमान में वृद्धि हुई है.