हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: आसमान में छाए काले बादल, ठंडी हवाओं से ठिठुरे लोग - हिमाचल का मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 से 13 दिसम्बर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. विभाग ने आज के लिए मौसम साफ रहने की आशंका जताई है, लेकिन आज भी आसमान बादलों से घिरने लग गया है.

weather in shimla today, मौसम की खबर
फाइल फोटो

By

Published : Dec 9, 2019, 1:07 PM IST

शिमला:पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. राजधानी में सुबह जहां आसमान बादलों से पूरी तरह ढका हुआ था वहीं, अब हल्की धूप खिली है. आसमान में बादल छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे ठंड की ठिठुरन भी बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने हालांकि मंगलवार से मौसम खराब रहने की संभावना जताई हैं, लेकिन सोमवार सुबह से मौसम करवट बदलना शुरू कर दिया है. शिमला में तापमान 6 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है, जबकि किन्नौर लाहौल स्पीति और मनाली में तापमान माइनस में चल रहा हैं. आगामी दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

वीडियो.

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 से 13 दिसम्बर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. विभाग ने आज के लिए मौसम साफ रहने की आशंका जताई है, लेकिन आज भी आसमान बादलों से घिरने लग गया है.

ये भी पढ़ें- विस अध्यक्ष बिंदल बोले, अमेरिका के लोगों ने भी की ई-विधान मॉडल की प्रशंसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details