शिमला: पहाड़ों पर मौसम करवट बदलने लगा है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है और ठंड में भी इजाफा हो गया है.
राजधानी में सुबह से ही ठंडी हवाएं चलीं और लोग भी गर्म कपड़ों में लिपट कर घूमते नजर आए. बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है. राजधानी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने 14 से लेकर 16 नवंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि आज के लिए मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की बात कही थी, लेकिन आसमान से सुबह से बादलों ने डेरा डाला हुआ है जिससे ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.