शिमला:प्रदेश की राजधानी में शिमला ने करवट ली है. मौसम में आए बदलाव की वजह से कुछ जगहों पर बारिश हुई है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली.
कहीं बारिश तो कहीं हुई बर्फबारी
पहाड़ों की रानी शिमला के कुछ इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. शिमला के नारकंडा और सिदपुर में बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से इलाके की सड़कें सफेद नजर आ रही हैं. लाहौल स्पीति और किन्नौर के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी से नजारा खूबसूरत हो गया है. वहीं शिमला के रिज मैदान पर लोग बारिश के बीच छाते का सहारा लेकर घूमते नजर आए.