शिमला:नए साल पर आप अगर हिमाचल आने की सोच रहे हैं तो आने से खूब सारे गर्म कपड़े जरूर रख (Weather update of Himachal Pradesh) लें. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि अभी तक पहाड़ी इलाके जोरदार बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते न्यू ईयर से पहले प्रदेशवासियों और सैलानियों का बर्फ का इंतजार खत्म हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो आज रात और कल 5 जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता (Snowfall in Himachal) है. जिससे ठंग में और बढ़ोतरी होगी.
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राज्य के 8 शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश के जन जाति जाति लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. यहां बहने वाले कई नाले, झरने और झीलों सहित प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं. बुधवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल है. इसके अलावा केलांग में न्यूनतम पारा -4.7 डिग्री, कल्पा में -3.2, रिकांगपिओ में -1.4, सोयोबाग में -1.0, सुंदरनगर में -0.6, कुल्लू में -2.0, भुंतर में -0.5 और मनाली में -2.0 डिग्री सेल्स रिकॉर्ड हुआ है.