शिमला:पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर भारत के मौसम में बदलाव होने के आसार जताए हैं. आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 9 और 10 दिसंबर को उपरोक्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम देखने को भी मिल सकता है.
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल सहित चंबा, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ बना रहा. लेकिन, शुक्रवार को प्रदेश के इन क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है. आज से इन क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहने से ठंड में हल्की बढ़तरी हुई है.