शिमला:मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. तमिलनाडु और केरल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज से कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी. (INDIA WEATHER FORECAST)
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 10 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा. जबकि धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा. (Weather Forecast of Himachal) (Weather in Himachal)
इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश के आसार हैं. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 7 दिसंबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई भागों में 7 दिसंबर तक सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट रहेगा. जिससे इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में और कमी आने का आसार हैं. (Himachal weather update) (weather in shimla)