हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल के अंतिम दिन हिमाचल में रहेगा मौसम साफ, देश में ऐसा रहेगा weather - Himachal weather today

साल 2022 के अंतिम दिन देश भर में मौसम के शुष्क बने रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. वहीं, कुछ जगहों पर ठंड का जोर भी रहेगा. हिमाचल में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कल यानी 1 जनवरी से तापमान में गिरावट आएगी. (Himachal weather update)

साल के अंतिम दिन हिमाचल में रहेगा मौसम साफ
साल के अंतिम दिन हिमाचल में रहेगा मौसम साफ

By

Published : Dec 31, 2022, 7:29 AM IST

शिमला: अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. वहीं, पूरे देश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो आज प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम के साफ रहने से 1 जनवरी 2023 से सुबह के तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने का अनुमान है. कुछ कई हिस्सों में शीत लहर की संभावना रहेगी. इसी के साथ प्लेन एरिया में फोग होने की संभावना रहेगी. (Himachal weather update)

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 12°C 3°C
सोलन 17°C 3°C
हमीरपुर 19°C 1°C
मंडी 20°C 0°C
बिलासपुर 19°C 4°C
ऊना 20°C 1°C
कांगड़ा 19°C 3°C
सिरमौर 18°C 7°C
कुल्लू 17°C -2°C
चंबा 16°C 3°C
किन्नौर 7°C -4 0.°C
लाहौल-स्पीति 2.0°C -9.0°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और मंडी और ऊना में 20डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -9.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)

ये भी पढे़ं:न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, शहर के सभी होटल पैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details