हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: आज से करवट बदलेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं बरसेंगे ओले, कल बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट - WEATHER UPDATE OF HIMACHAL

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में आज से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 31 मार्च को मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

HIMACHAL WEATHER UPDATE
HIMACHAL WEATHER UPDATE

By

Published : Mar 30, 2023, 6:42 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है. आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश में आगामी तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. 31 मार्च को मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर आगामी 1 अप्रैल तक रहेगा और मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. साथ ही प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती है और ओलावृष्टि की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह प्रदेश में लगभग मौसम खराब रहेगा.

वहीं, 31 मार्च को भारी बारिश को लेकर प्रदेश में मौसम ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है. बता दें प्रदेश में बीते एक सप्ताह से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जिससे बागवानों और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. ओलावृष्टि से जहां सेब के पेड़ों को नुकसान हो रहा है. वहीं, किसानों की फसलें भी तबाह हो रही है. वहीं, आगामी तीन दिन मौसम खराब रहेगा. इस दौरान यदि ओलावृष्टि होती है तो बागवानों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

कहां कितना तापमान:राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई. बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4, मंडी 28.8, हमीरपुर 28.1, बिलासपुर 28.0, कांगड़ा 27.6, चंबा 27.2, सोलन 25.0, नाहन 24.1, धर्मशाला 24.0, शिमला 19.6, मनाली 19.5, कल्पा 15.2 और केलांग में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो केलांग में - 2.9, कुकुमसेरी में 0.1, कल्पा में 1.2, नारकंडा में 2.8, मनाली में 4.8, शिमला में 8.8 और धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं:Ram Navmi: राम नवमी पर इन राशियों पर बरसेगी श्री राम और मां दुर्गा की कृपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details