शिमला:देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Weather Update) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.
वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मंडी, शिमला, चम्बा समेत कई इलाके भारी बारिश (rain in himachal) हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को शिमला में धुंध और बारिश के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई थी और करीब 3 घंटों तक तेज बारिश का दौर चलता रहा.