हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update of Himachal: देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार, हिमाचल में फिर चढ़ेगा पारा

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मानसून ने अपनी दस्तक दे (Monsoon in india) दी है. दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के (Weather update of Himachal) आसार हैं. मौसम साफ रहने के चलते आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.

Weather Update of Himachal
हिमाचल का मौसम.

By

Published : Jun 3, 2022, 7:33 AM IST

शिमला:दक्षिण-पश्चिम मानसून (South west monsoon) बीते दिनों केरल में दस्तक दे चुका है. दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन अब गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहेंगे, दिन में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं, आगामी एक सप्ताह तक लू चलने के आसार बिल्कुल नहीं हैं.

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गोवा के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानून के बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले दो दिनों में मानसून के मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष इलाकों, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्त राज्यों में आगे बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, मानसून के अगले 5 दिनों में केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बरसात की संभावना है.

हिमाचल का मौसम.

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के (Weather update of Himachal) आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 2 से 5 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना (Weather forecast of himachal Pradesh) है. मौसम साफ रहने के चलते आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्म हवाओं से जूझना पड़ सकता है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 27°C 18°C
सोलन 33°C 19°C
हमीरपुर 38°C 18°C
मंडी 35°C 18°C
बिलासपुर 38°C 21°C
ऊना 42°C 23°C
कांगड़ा 37°C 22°C
सिरमौर 35°C 24°C
कुल्लू 35°C 16°C
चंबा 36°C 16°C
किन्नौर 22°C 9°C
लाहौल-स्पीति 20°C 03°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 03 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊनाजिले में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावाहमीरपुर और बिलासपुरजिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details