शिमला:दक्षिण-पश्चिम मानसून (South west monsoon) बीते दिनों केरल में दस्तक दे चुका है. दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन अब गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहेंगे, दिन में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं, आगामी एक सप्ताह तक लू चलने के आसार बिल्कुल नहीं हैं.
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गोवा के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानून के बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले दो दिनों में मानसून के मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष इलाकों, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्त राज्यों में आगे बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, मानसून के अगले 5 दिनों में केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बरसात की संभावना है.