हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर, 4 अप्रैल तक अलर्ट, यहां जानें मौसम का हाल

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने 5 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL

By

Published : Apr 2, 2023, 6:42 AM IST

शिमला:प्रदेश में लगातार भारी बारिश से जनजीवन एक बार फिर ठप होकर रह गया है. कई क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद सामान्य तापमान में नौ फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बागबानी के साथ-साथ कृषि, विशेषकर गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सेब के बागीचों में फ्लावरिंग पर भी मौसम का विपरीत असर पड़ा है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट रहेगा. उन्होंने बताया कि मैदानी, निचली व मध्यम पहाड़ियों पर गर्जन और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के पास बीते दिनों बर्फबारी हुई है. जिसके चलते सोलंग बैरियर से सिस्सू की ओर सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा जा रहा है. वहीं, बर्फबारी के बाद मनाली-लेह मार्ग दारचा तक सभी तरह के वाहनों के लिए खुल गया है. ऐसे में आम लोगों के साथ सैलानी भी लाहौल जा सकेंगे.

पांच तक मौसम खराब:मौसम विभाग ने रविवार को भी हिमाचल के 10 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. किन्नौर-लाहौल स्पीति को छोड़ प्रदेश के सभी 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. शिमला, कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्का हिमपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पांच अप्रैल तक प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी तरह बारिश-बर्फबारी वाला बताया है.

कहां कितना तापमान: राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार को मौसम खराब रहा और ज्यादातर क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. शनिवार को बिलासपुर में 22, ऊना-नाहन में 21.4, मंडी में 16.2, कांगड़ा में 16.1, हमीरपुर में 16.0, चंबा में 15.8, धमर्शाला में 14.0, सोलन में 13.0, मनाली में 12.0, शिमला में 8.6, कल्पा में 8.5 और केलांग में 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

कहां कितना बर्फबारी: मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को अटल टनल में 2 इंच, रोहतांग टॉप में 05 इंच, खदराला में 3, कुफरी में 1 और ज्लोरी जोत में 03 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. अप्रैल महीने में सर्दियों के जैसा एहसास होने लगा है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश बर्फबारी से मौसम काफी सर्द हो गया है. मौसम में आए इस बदलाव से यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है.

कहां कितनी बारिश:मौसम विभाग के अलर्ट के बीच शनिवार को जमकर बारिश हुई. सोलन में 40, नाहन में 36, कांगड़ा में 30, शिमला में 28, राजगढ़ में 26, डलहौजी में 25, ऊना में 20 और कांगड़ा में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढे़ं:पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम हुआ कूल-कूल, Weekend पर सैलानियों की बहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details