हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी, जानें हिमाचल का हाल

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (weather update of himachal ) में भी मैदानी इलाकों की तरह गर्मी (climate change in himachal) पड़ने लगी है. मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादात में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां भी उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. मार्च माह में पहाड़ों पर बढ़ते तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

By

Published : Mar 28, 2022, 8:12 AM IST

weather update of himachal pradesh
हिमाचल मौसम अपडेट

शिमला: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में (heat wave in north india ) गर्मी का कहर जारी है. मार्च महीने में ही मई-जून वाली गर्मी (north india weather update ) पड़ रही है. वहीं, देश के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिण कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है.पश्चिमी राजस्थान के एक या दो हिस्सों में और बाद में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति फिर से उत्पन्न हो सकती है.

हिमाचल मौसम अपडेट.

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (weather update of himachal ) में भी मैदानी इलाकों की तरह गर्मी (climate change in himachal) पड़ने लगी है. मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए काफी तादात में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां भी उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. मार्च माह में पहाड़ों पर बढ़ते तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 21°C 16°C
सोलन 31°C 13°C
हमीरपुर 34°C 14°C
मंडी 33°C 12°C
बिलासपुर 34°C 15°C
ऊना 36°C 15°C
कांगड़ा 30°C 13°C
सिरमौर 32°C 23°C
कुल्लू 31°C 9°C
चंबा 32°C 13°C
किन्नौर 19°C 7°C
लाहौल-स्पीति 11°C 2°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 65 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े दाम, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details