शिमला:देश प्रदेश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. कई प्रदेशों में बीते वीरवार को हल्की बारिश हुई, जबकि कई क्षेत्रों में बादल छाये रहने और तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में लू चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी हीट वेव की स्थिति रहेगी. इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. जिसकी वजह से लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर तीन दिन तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि, इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना इस सप्ताह नहीं है. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल इन दिनों बेहाल है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी मौसम करवट बदली है.