Weather Update of Himachal: हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, एक क्लिक पर जानें पूरा हाल - Weather Update of Himachal
देश प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में लू चलने की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने हिमाचल में चार दिन बारिश की संभावना जताई है. जबकि, मैदानी भागों में अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल का मौसम
By
Published : Apr 20, 2022, 7:11 AM IST
|
Updated : Apr 20, 2022, 7:38 AM IST
शिमला:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में लू चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी हीट वेव की स्थिति रहेगी. इन इलाकों में अगले अगले 3 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं जिसकी वजह से लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर तीन दिन तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि, इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना इस सप्ताह भी नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी आसमान साफ रहेगा. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल इन दिनों बेहाल है. वहीं, पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है.
मौसम विभाग ने हिमाचल में चार दिन बारिश की संभावना जताई है. जबकि, मैदानी भागों में अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कई भागों में 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है. वहीं, निचले और मैदानी एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है.
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
26°C
18°C
सोलन
34°C
14°C
हमीरपुर
35°C
17°C
मंडी
32°C
12°C
बिलासपुर
37°C
19°C
ऊना
38°C
19°C
कांगड़ा
33°C
16°C
सिरमौर
33°C
21°C
कुल्लू
31°C
11°C
चंबा
31°C
14°C
किन्नौर
21°C
05°C
लाहौल-स्पीति
23°C
03°C
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.