शिमला:अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर बरसात की संभावना है. 20 से 22 दिसंबर के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, केरल में 21 दिसंबर हल्की बारिश होगी. हिमाचल और पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. वहीं, इसके अलावा , पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना बनी हुई है.
वहीं, हिमाचल के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान धूप खिलने से पारा चढ़ने की संभावना है. हिमाचल में कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. 1 या 2 स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना बनी हुई है.