शिमला:हिमाचल प्रदेश में गर्मी से पहाड़ तपने लग गए हैं, लेकिन अब लोगों को राहत मिलने वाली है. पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इससे पहले, बीते 24 घंटे में हिमाचल में चंबा, किन्नौर, शिमला के खदराला में बारिश हुई है. वहीं. चंबा के भरमौर, शिमला के जुब्बल और लाहौल स्पीति के कोकसर में ओलावृष्टि हुई है.
रविवार को हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है. एडवायजरी में लोगों और सैलानियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा है और इस वजह से अगले तीन-चार दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 अप्रैल को मौसम और ज्यादा खराब होगा और बिसालपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश के अलावा, हिमपात की भी होने का अनुमान है. वहीं, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला के ऊंचा इलाके में बर्फबारी होगी. इस दौरान तूफान और बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं. अगले तीन से चार दिन में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा.
कहां कितना तापमान:शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना जिले में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में अधिकतम तापमान 25.3, सुंदरनगर 34.2, भुंतर 32.6, कल्पा 21.4, धर्मशाला 30.2, नाहन 33.8, केलांग 16.6, सोलन 31.8, कांगड़ा 34.1, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 35.5, चंबा 33.8, डलहौजी 22.4, कुफरी 19.7, जुब्बड़हट्टी 28.6, कुकुमसेरी 19.2 भरमौर 28.6, रिकांगपिओ 26.9, धौलाकुआं 37.9 में डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:IGMC Shimla: हाईटेक जमाने में पिछड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल, Online Transaction की सुविधा तक नहीं, नकद नहीं तो दवाई भी नहीं देते दुकानदार