Himachal Weather Update: लाहौल स्पीति का न्यूनतम तापमान पहुंचा -11 डिग्री सेल्सियस, कल से फिर बर्फबारी - snowfall in himachal
मकर संक्रांति के बाद माना जाता है कि ठंड का जोर कम होने लगता है, लेकिन हिमाचल में इस बार ऐसा नहीं है. लगातार ठंड का असर दिखाई दे रहा है. 18 जनवरी से बारिश और बर्फबारी के चलते कुछ दिनों तक ठंड ज्यादा पढ़ने की संभावना बनी रहेगी. (HIMACHAL WEATHER UPDATE)
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
By
Published : Jan 17, 2023, 7:07 AM IST
शिमला:हिमाचल प्रदेश में आज रात से मौसम में फिर बदलाव होगा. कल यानी 18 जनवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इससे एक बार फिर ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा. बीती रात को लाहौल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान -11 तक पहुंच गया.
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
16.0°C
3.0°C
सोलन
16°C
4°C
हमीरपुर
19°C
1°C
मंडी
19°C
2°C
बिलासपुर
16°C
4°C
ऊना
22°C
2°C
कांगड़ा
20°C
4°C
सिरमौर
19°C
8°C
कुल्लू
17°C
1°C
चंबा
18°C
3°C
किन्नौर
7°C
-4.0°C
लाहौल-स्पीति
3°C
-11°C
हिमाचल में बीती रात के मौसम की बात की जाए तो लाहौल स्पीति सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर में -4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया. राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान बीती रात को 3.0°C रहा. इसके अलावा कुल्लू और हमीरपुर में 1°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मंडी और ऊना में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, राजस्थान , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में पाला पड़ सकता है.