हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update of Himachal: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें हिमाचल का हाल - alert for rain in north india

मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक सप्ताह के भीतर ठंड से और राहत मिलेगी. वहीं, हिमाचल फिलहाल (Weather Update of Himachal) मौसम साफ है. मौसम साफ होने से लोगों को ठंड से (weather clear in himachal) राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

weather update of himachal pradesh
हिमाचल मौसम अपडेट.

By

Published : Feb 14, 2022, 8:04 AM IST

शिमला: Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. बता दें कि देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम बदलने से देश के कई हिस्‍सों एक बार फिर बारिश और बफबारी की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक सप्ताह के भीतर ठंड से और राहत मिलेगी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 फरवरी को फिर झारखंड में बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

लद्दाख और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल फिलहाल (Weather Update of Himachal) मौसम साफ है. मौसम साफ होने से लोगों को ठंड से (weather clear in himachal) राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 14°C 7°C
सोलन 21°C 3°C
हमीरपुर 21°C 6°C
मंडी 21°C 6°C
बिलासपुर 23°C 6°C
ऊना 21°C 7°C
कांगड़ा 22°C 6°C
सिरमौर 20°C 10°C
कुल्लू 20°C 1°C
चंबा 20°C 4°C
किन्नौर 4°C -1°C
लाहौल-स्पीति 1°C -7°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कांगड़ा में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:'मेरा अंकु शेर था और शेर की तरह ही चला गया...' कहते कहते रुक गई माता की आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details