शिमला: देश में बदलती मौसमी गतिविधियों के बीच इन दिनों चक्रवाती तूफान मैंडूस ने कहर बरपाया है. हालांकि, तूफान तमिलनाडू तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. लेकिन इसका असर अब भी कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. इसी बीच मैदानी क्षेत्र वाले राज्यों में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं, दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है और प्रदूषण का कहर जारी है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो यहां पर बीते कुछ दिनों से बर्फबारी दर्ज की जा रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंग बढ़ गई है.
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:पहाड़ी राज्या हिमाचल की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और पांगी सहित कई चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, आज से 14 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. इस दौरान धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. राजधानी शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहा. वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई.