हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: प्रदेश में 14 दिसंबर तक मौसम साफ, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल - WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH

हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और पांगी सहित कई चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, आज से 14 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. इस दौरान धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

Himachal Weather
Himachal Weather

By

Published : Dec 11, 2022, 7:42 AM IST

शिमला: देश में बदलती मौसमी गतिविधियों के बीच इन दिनों चक्रवाती तूफान मैंडूस ने कहर बरपाया है. हालांकि, तूफान तमिलनाडू तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. लेकिन इसका असर अब भी कई राज्यों पर देखने को मिलेगा. इसी बीच मैदानी क्षेत्र वाले राज्यों में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं, दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है और प्रदूषण का कहर जारी है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो यहां पर बीते कुछ दिनों से बर्फबारी दर्ज की जा रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंग बढ़ गई है.

हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:पहाड़ी राज्या हिमाचल की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और पांगी सहित कई चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, आज से 14 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है. इस दौरान धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. राजधानी शिमला सहित कई अन्य क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहा. वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई.

वहीं, वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचे. मनाली सहित शिमला में पर्यटकों की खूब रौनक रही. अटल टनल रोहतांग व आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां भी पहुंचे रहे हैं. वहीं, शिमला पहुंच रहे पर्यटकों को भी बर्फबारी की आस है. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)(HIMACHAL WEATHER UPDATE)(SNOWFALL IN HIMACHAL).

न्यूनतम तापमान:शिमला 8.6, ऊना 6.8, सुंदरनगर 4.9, भुंतर 4.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 9.4, ऊना 6.8, नाहन 12.3, केलांग माइनस 1.1, पालमपुर 6.0, सोलन 4.6, मनाली 4.0, कांगड़ा 10.0, मंडी 5.0, बिलासपुर 8.5, हमीरपुर 7.1, चंबा 7.8, डलहौजी 9.1, कुफरी 8.3, कुकुमसेरी -0.6, नारकंडा 6.0, रिकांगपिओ 5.4, धौलाकुआं 10.0, पांवटा साहिब 12.0 डिग्री सेल्सियस.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में बढ़ रही ट्राउट मछली पालकों की संख्या, विभाग ने रखा 350 मीट्रिक टन ट्राउट के उत्पादन का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details