शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला (Himachal Weather Update) है. प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 8 जनवरी से बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) की संभावना है. 12 जनवरी तक मौसम खराब बना रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति समेत मंडी, शिमला, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. इसके अलावा शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश की संभावना है.
राजधानी शिमला के मौसम में शनिवार दोपहर से ही बदलाव देखने को मिला. शहर में दोपहर 3 बजे के बाद ही बादल छा गए. उधर, मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध ने लोगों की दिक्कते बढ़ा दी हैं. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आना लगातार जारी है. शुक्रवार रात को प्रदेश के आठ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ. प्रदेश में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों में कड़ाके की ठंड दर्ज की जा रही है.