हिमाचल में मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा WEATHER
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 1 या जगहों पर हल्की बरसात होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...(WEATHER UPDATE OF HIMACHAL )
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
By
Published : Dec 3, 2022, 6:55 AM IST
शिमला: अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 1 या जगहों पर हल्की बरसात होगी. (INDIA WEATHER FORECAST)
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान:मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज मौसम साफ बना रहेगा. बता दें कि मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है.. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -4.0°C डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. (Weather Forecast of Himachal)
हिमाचल में सर्दी के मौसम लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्रदेश में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर ने आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया है. बिजली बोर्ड की ओर से भी सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही लाइनों के साथ लगते पेड़ों की आवश्यक काट छांट का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि सर्दी में अधिक परेशानी पेश न आए. (Snowfall in lahaul Spiti)
जिला
अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान
शिमला
17°C
7°C
सोलन
23°C
4°C
हमीरपुर
24°C
5°C
मंडी
25°C
2°C
बिलासपुर
24°C
7°C
ऊना
27°C
6°C
कांगड़ा
23°C
8°C
सिरमौर
23°C
12°C
कुल्लू
21°C
2°C
चंबा
20°C
4°C
किन्नौर
14°C
2.0.°C
लाहौल-स्पीति
7.0°C
-4.0°C
अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 27डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -4.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)