हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा weather

देश के कई हिस्सों में ठंड का जोर रहेगा. वहीं, कई राज्यों में कोहरे के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा. अगर हिमाचल की बात की जाए तो यहां आज मौसम साफ बना रहेगा. (Himachal Weather Update) (Clear weather in Himachal till January 5 2023)

हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ

By

Published : Jan 2, 2023, 7:11 AM IST

शिमला: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे छाए रहने का अनुमान है. हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार तक शीतलहर जारी रह सकती है.

हिमाचल में मौसम साफ: हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में धुंध छाई रहेगी. वहीं, ठंड का जोर रहने से लोगों को ज्यादा गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. (Himachal Weather Update) (Clear weather in Himachal till January 5 2023)

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 13°C 2°C
सोलन 16°C 3°C
हमीरपुर 20°C 1°C
मंडी 21°C 0°C
बिलासपुर 19°C 4°C
ऊना 20°C 2°C
कांगड़ा 19°C 3°C
सिरमौर 17°C 8°C
कुल्लू 18°C -2°C
चंबा 15°C 2°C
किन्नौर 8°C -4 0.°C
लाहौल-स्पीति 3.0°C -10.0°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मंडी में 21डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -10.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा (Weather Update Himachal) (India Weather Forecast) (Snowfall in Himachal)

ये भी पढे़ं:न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, शहर के सभी होटल पैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details