शिमला: नारकंडा, कुफरी और चंबा सहित हिमाचल प्रदेश (Weather update of Himachal Pradesh) के बड़े हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट ने स्थानीय लोगों को ऊनी कपड़ों की कई परतों के नीचे जाने के लिए मजबूर कर दिया है. वहीं, हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा भी ले रहे हैं. बीते बुधवार को पहाड़ी राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के कई हिस्सों में पारा जमाव बिंदु से नीच पहुंच गया है.
बुधवार को कुफरी में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शिमला में नारकंडा में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, चंबा जिले का लोकप्रिय पर्यटन स्थल डलहौजी भी 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. कड़ाके की ठंड में स्थानीय लोगों, खासकर मजदूरों को अपना काम करने में परेशानी हुई. (Himachal weatehr update)(Weather of Himachal).
पिछले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में राज्य में सबसे कम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Coldest city of Himachal) गया. जबकि इसी जिले के कुकुमसेरी में पारा -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, किन्नौर जिले में कलपा में तापमान -4.2 और मनाली में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य की राजधानी शिमला का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉड किया गया.