हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, तेज बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना - ईटीवी भारत

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 24 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में गरज के साथ बारिश तथा उच्च पर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं हिमपात का अनुमान है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

By

Published : Jul 18, 2019, 9:02 PM IST

शिमला: हिमाचल में बारिश से फिलहाल लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश में 24 जुलाई तक बारिश का दौरान जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की सम्भावना जताई है. हालांकि विभाग की तरफ से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

गुरुवार को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा रहा. राजधानी में हलकी धूप भी खिली रही और बीच में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई वही मंडी और कांगड़ा में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. तापमान में भी दो डिग्री की वृदि दर्ज की गई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 24 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में गरज के साथ बारिश तथा उच्च पर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं हिमपात का अनुमान है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.4, भुंतर में 32.5, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.2, चंबा में 30.2, सुंदरनगर में 29.4, कांगड़ा में 28.6, नाहन में 27.8, धर्मशाला में 26.4, कल्पा में 22.8, शिमला में 21.2, केलांग में 20.9 और डलहौजी में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें- राजभवन के स्टाफ ने दी राज्यपाल को भावभीनी विदाई, आचार्य बोले- देवभूमि में मिला प्यार और अपनापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details