शिमला: हिमाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान जम कर बारिश हुई है. बारिश के चलते जहां नदियां उफान पर आ गई हैं वहीं भूस्खलन भी हुए हैं. कई जगहों पर मकान गिरने के मामले भी सामने आये है. प्रदेश में आगामी दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
बीते 24 घंटों के दौरान सोलन के चायल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. चायल में 134 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि शिमला के सराहन में 115 मिलीमीटर, बिलासपुर के श्री नयना देवी में 82 मिलीमीटर दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में जम कर बारिश हुई है. बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. आने वाले दो दिन भी प्रदेश में भारी बारिश होने की सम्भावना है.