शिमलाःहिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. रविवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पांच से सात अप्रैल तक मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और अंधड़ को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जबकि उच्च पर्वतीय भागों में चार से आठ अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच, छह और सात अप्रैल को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ स्थानों में अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह से ही राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा.
बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में रविवार से मौसम करवट बदलेगा. रविवार को प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहेगा. जबकि 5 से 7 अप्रैल को पूरे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है.