हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से खराब होगा मौसम, ठंड बरसाएगी अपना 'कहर' - आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और 16 तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि इस दौरान ज्यादा बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 11, 2019, 2:14 PM IST

शिमला: हिमाचल में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 14 नवंबर से 16 नवंबर तक मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

इस दौरान हालांकि कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. मंगलवार तक हालांकि मौसम साफ बना रहेगा. बीते दिनों भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. जिससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

राजधानी शिमला में सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. रिज मैदान पर यहां घूमने आए पर्यटक भी गर्म कपड़े पहन कर घूमते नजर आए. शिमला में सुबह और शाम ठंड काफी ज्यादा हो गई है.

बता दें कि शिमला में दिन का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री पहुंच गया है, जबकि रात को 6 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और 16 तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि इस दौरान ज्यादा बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली JNU में छात्रों का कड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें क्या हैं मांगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details