शिमलाःप्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में 14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. बुधवार को भी राजधानी सहित कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पर्वतीय इलाकों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में गुरूवार को अंधड़ का येलो अलर्ट है. 12 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मौसम बदलेगा. वीरवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. 11 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने का संभावना है. 14 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की का सकती है.
ये भी पढ़ेंः-छोटी काशी मंडी पधारे बड़ा देव कमरुनाग, 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में रहेंगे विराजमान