हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल ठंड से हाल बेहाल, तापमान माइसन में होने से आग का सहारा ले रहे लोग

राजधानी शिमला समेत 6 शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है. वहीं, दिन भर हवाएं चलने के कारण लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते नजर आए. स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपट कर मॉल रोड और रिज मैदान पर घूमते नजर आए.

weather update in shimla
शिमला का मौसम

By

Published : Feb 7, 2020, 11:14 PM IST

शिमला:पहाड़ों पर ठंड से हाल बेहाल हैं. शीतलहर चलने के बाद लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. राजधानी शिमला समेत 6 शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है. बता दें कि राजधानी में शुक्रवार को तापमान माइनस 1.7 दर्ज किया गया.

वहीं, दिन भर हवाएं चलने के कारण लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते नजर आए. स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपट कर मॉल रोड और रिज मैदान पर घूमते नजर आए. हालांकि, आगामी दिनों में मौसम विभाग की ओर से मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

वीडियो

शुक्रवार को शिमला में तापमान माइनस 1.7, केलांग में माइनस 11, कल्पा में माइनस 7.4 , कुफरी में 4.5, मनाली में माइनस 1.8 और डलहौजी में माइनस 1.2 रिकॉर्ड दर्ज किया गया. हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक जगहों पर बारिश और बर्फबारी हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में धूप खिली रही.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी तीन दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इस दौरान ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक जगहों पर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश से लाखों की ठगी कर बिहार में छिपे 'बंटी-बबली' गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details