शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहा. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को अंधड़ की चेतावनी जारी की थी, लेकिन प्रदेश भर में धूप खिली रही. बुधवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप के लिए रही जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने छह मार्च से बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई है, जबकि छह और सात मार्च को मैदानी जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है. पांच मार्च की रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 ओर 5 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि 6 मार्च से प्रदेश में फिर से मौसम के खराब रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी की संभावना है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.