हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर सताएगी गर्मी, इस दिन तक मौसम साफ रहने के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना - shimla

प्रदेश में 10 मई तक साफ बना रहेगा मौसम. इसके बाद 12 मई तक बारिश की संभावना.

पहाड़ों पर सताएगी गर्मी

By

Published : May 6, 2019, 10:44 PM IST

शिमला: गर्मियों का मौसम है मगर हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों में लोगों ने अभी तक गर्मी का एहसास नहीं किया है. हालांकि अब प्रदेश में कई दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

पहाड़ों पर सताएगी गर्मी


पिछले दो दिनों से मौसम साफ रहने से ऊना में तापमाम 39 डिग्री पहुंच गया है, जबकि शिमला में तापमान 24 डिग्री तापमान पार कर गया है. प्रदेश में मौसम साफ रहने से तापमान में और वृद्धि दर्ज की जाएगी. हालांकि 10 मई के बाद मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.


प्रदेश में मौसम 12 मई तक खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिन तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि 10 मई से मौसम करवट बदलने वाला है. इस दौरान कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ बारिश होगी.

पहाड़ों पर सताएगी गर्मी


सोमवार को प्रदेशभर में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा. शिमला में लोगों को दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन शाम के समय ठंडी हवाओं के चलने से यहां घूमने आए पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details