शिमला: गर्मियों का मौसम है मगर हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों में लोगों ने अभी तक गर्मी का एहसास नहीं किया है. हालांकि अब प्रदेश में कई दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
पिछले दो दिनों से मौसम साफ रहने से ऊना में तापमाम 39 डिग्री पहुंच गया है, जबकि शिमला में तापमान 24 डिग्री तापमान पार कर गया है. प्रदेश में मौसम साफ रहने से तापमान में और वृद्धि दर्ज की जाएगी. हालांकि 10 मई के बाद मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.