शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में रविवार को धूप खिलने से लोगों को सर्दी के कहर से निजात मिली है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 7 से 10 फरवरी तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है. 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. इन दो दिनों में मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली कड़कने के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Meteorological Department issued yellow alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात (Snowfall in himachal) भी हो सकता है. मैदानी जिलों में अगले 24 घंटों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 10 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 8 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं.
सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 8 और 9 फरवरी को राज्य के मैदानी भागों में आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने और बारिश की चेतावनी (rain and snowfall in HP) दी गई है. उन्होंने कहा कि विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 10 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई. केलांग और कुकुमसेरी में दो-दो सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.