शिमला: हिमाचल में कई हिस्सों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, 5 मई तक खराब रहेगा मौसम - मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में पांच मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान भी जताया है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में पांच मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान भी जताया है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि बुधवार को मौसम साफ रहा जिससे तपामान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम खराब बने रहने से तापमान में भी कमी आएगी और ओलावृष्टि होने से किसानों बागवानों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी ओलावृष्टि भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से तापमान में भी कमी आ सकती है. प्रदेश में 5 मई के बाद मौसम साफ होने की संभावना है.