हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली NCR में ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना - ऑरेंज अलर्ट जारी

तौकते तूफान का असर दिल्ली पहुंच गया है. स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिक के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सुबह हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

weather update for delhi ncr
दिल्ली NCR में ऑरेंज अलर्ट

By

Published : May 19, 2021, 3:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कई इलाक़ों में बारिश के साथ हुई है. स्काईमेट वेदर का कहना है कि ये तौकते तूफान का असर है. आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसी तूफान के चलते भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में आज अच्छी बारिश हुई. इसमें मिंटो रोड, आईटीओ, झंडेवालान, जंतर मंतर जैसे इलाक़े शामिल हैं. इसी बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है. स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक़, 19 और 20 मई को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ये पश्चिमी विक्षोभ और तूफान का मिलाजुला असर है, जिसके चलते इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. कई इलाकों में यहां ओलावृष्टि भी हो सकती है.

वीडियो.

23 डिग्री पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान हैं कि आज दिल्ली में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं तो वहीं कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तो वहीं अधिकतम 30 डिग्री के आस पास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:'तौकते' में फंसे हिमाचल के जीवाराम की कैसे बची जान, जानें उनकी जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details