नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कई इलाक़ों में बारिश के साथ हुई है. स्काईमेट वेदर का कहना है कि ये तौकते तूफान का असर है. आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसी तूफान के चलते भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में आज अच्छी बारिश हुई. इसमें मिंटो रोड, आईटीओ, झंडेवालान, जंतर मंतर जैसे इलाक़े शामिल हैं. इसी बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है. स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक़, 19 और 20 मई को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ये पश्चिमी विक्षोभ और तूफान का मिलाजुला असर है, जिसके चलते इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. कई इलाकों में यहां ओलावृष्टि भी हो सकती है.