शिमला: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. हिमाचल के ऊपरी इलाके किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति और रोहतांग में बर्फबारी हो रही है. साथ ही शिमला सहित निचले क्षेत्रों में जम कर बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोहपर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई.
समूचे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. मौसम विभाग शिमला ने सोमवार को पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू भी हो गई है. इसके चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.
मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बर्फबारी केलांग में हुई है. इसके अलावा मनाली सहित अन्य हिस्सों में भी बर्फबारी हुई है. प्रदेश में सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट और निचले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार 14 और 15 जनवरी को कुछ एक स्थानों पर ही बर्फबारी और बारिश होगी, लेकिन 16 जनवरी को पूरे एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी आ सकती है. पिछले दिनों मौसम साफ रहने से तापमान समान्य हो रहा था. पिछले खिली धूप से माइनस में चल रहा शिमलाका तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया था. सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद तापमान एक बार फिर से लुढ़कने की संभावन है.