शिमला: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 और 24 मई को मौसम खराब रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में 25 से 28 मई तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
- कांगड़ा में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 16 °C रहेगा
⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.
⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा.
⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.