शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 8 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह व शाम के समय ठंड भी बढ़ने लगी है. साथ ही निचले व मध्यवर्ती इलाकों में तापमान में न्यूनतम बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा, जबकि कम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.
राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 25.0°c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.0°c और न्यूनतम तापमान 16.0 °c रहेगा.
चंबा में अधिकतम तापमान 32.0 °c और न्यूनतम तापमान 15.0 °c रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33.0 °c और न्यूनतम तापमान 16.0 °c रहेगा.
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 27.0 °c और न्यूनतम तापमान 17.0 °c रहेगा.