शिमला: इस साल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बादल कम बरसे हैं. इस साल एक से 31 जुलाई तक हिमाचल में 202.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हैं.
आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 33.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 22.0°c दर्ज किया जा सकता है.
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में दर्ज किया जाएगा. लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 25°c जबकि न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. इसके अलावा जिला किन्नौर में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 16°c दर्ज किया जाएगा.