हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां - लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान

इस साल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बादल कम बरसे हैं. इस साल एक से 31 जुलाई तक हिमाचल में 202.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग शिमला द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हैं.

मानसून सीजन
मानसून सीजन

By

Published : Aug 2, 2020, 7:54 AM IST

हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां

शिमला: इस साल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बादल कम बरसे हैं. इस साल एक से 31 जुलाई तक हिमाचल में 202.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हैं.

आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 33.0°c और ऊना में न्यूनतम तापमान 22.0°c दर्ज किया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में आज सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में दर्ज किया जाएगा. लाहौल स्पीति में अधिकतम तापमान 25°c जबकि न्यूनतम तापमान 14°c रहेगा. इसके अलावा जिला किन्नौर में अधिकतम तापमान 27°c और न्यूनतम तापमान 16°c दर्ज किया जाएगा.

शिमला में आज अधिकतम 24.0°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16°c रहने की संभावना है.

प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू के तापमान में आज भारी बढ़ोतरी र्दज की गई है. कुल्लू में अधिकतम तापमान 32°c जबकि न्यूनतम तामपान 22°c रहने की संभावना है.

बता दें कि इस साल 24 जून को मानसून ने हिमाचल में प्रवेश किया था. जुलाई में पूरे प्रदेश में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हैं. बिलासपुर में सामान्य से 25 फीसदी और कुल्लू में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details