हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां

मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 से 29 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम
मौसम

By

Published : Jul 26, 2020, 7:00 AM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून का असर आने वाले दिनों में ज्यादा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 से 29 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जिला ऊना में अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 24 °c रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में सबसे कम तापमान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में हो सकता है. यहां, अधिकतम तापमान 22°c और न्यूनतम तापमान 12°c रहेगा. लाहौल-स्पीति के बाद सबसे कम तापमान किन्नौर में होगा. यहां अधिकतम तापमान 23°c और न्यूनतम तापमान 14°c होगा. वहीं, राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23°c रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16°c रिकॉर्ड किया जाएगा.

पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध होने के चलते विजिबिलिटी भी कम रहेगी. शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश में कांगड़ा, मंडी और सोलन में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रविवार को प्रदेश में चेतावनी का ज्यादा असर दिखेगा. प्रदेश में रविवार को चंबा,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 12वीं मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details