शिमला: 24 से 26 जुलाई तक प्रदेश के 6 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है.
शनिवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कुल्लू, किन्नौर, मंजी, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, सिरमौर, सोलन, शिमला और ऊना में तापमान में गिरावट रिकॉड की गई है.