शिमला:हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है. कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी होने से कई स्थानों पर तापमान लुढ़क गया
प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14°c और न्यूनतम तापमान 4°c रह सकता हैं. प्रदेश में सबसे कम तापमान जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में -5°c और अधिकतम तापमान 4°c हो सकता है. वहीं, सबसे अधिक तापमान जिला ऊना में 24°c और न्यूनतम तापमान 9°c दर्ज किया जाएगा.