हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

21 मार्च से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी - हिमाचल में मौसम

हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. वहीं, 22 मार्च को मध्यवर्ती क्षेत्र और निचले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Shimla church
Shimla church

By

Published : Mar 19, 2021, 8:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, मौसम विभाग इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. वहीं, 22 मार्च को मध्यवर्ती क्षेत्र और निचले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा दिनभर धूप खिली रही जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

22-23 मार्च तक मौसम खराब

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 21 मार्च से मौसम के खराब रहने की संभावना है. 21 मार्च को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. वहीं, इसका असर 22 और 23 मार्च को ज्यादा रहेगा. जहां मध्यवर्ती क्षेत्रों में जोरदार बारिश होगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.

वीडियो.

25 मार्च से मौसम साफ

वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आएगी. वहीं, 25 मार्च के बाद से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा. बता दें कि बीते एक सप्ताह से मौसम साफ बना हुआ है और बारिश न होने से पानी के स्त्रोत भी सुख रहे है. ऐसे में आगामी दिनों में बारिश होने से राहत मिल सकती है.

पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

पढ़ें:पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details