शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा, मौसम विभाग इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना है. वहीं, 22 मार्च को मध्यवर्ती क्षेत्र और निचले क्षेत्रों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा दिनभर धूप खिली रही जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
22-23 मार्च तक मौसम खराब
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 21 मार्च से मौसम के खराब रहने की संभावना है. 21 मार्च को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. वहीं, इसका असर 22 और 23 मार्च को ज्यादा रहेगा. जहां मध्यवर्ती क्षेत्रों में जोरदार बारिश होगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.