हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 4 दिन तक मौसम रहेगा साफ, 21 मार्च से फिर बदलेगा करवट - हिमाचल में मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलेगा और 23 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और मध्यवर्ती ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

shimla
shimla

By

Published : Mar 17, 2021, 9:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब चार दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग ने 20 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी से लोगो को दो चार होना पड़ेगा. बुधवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी शिमला में सुबह से धूप खिली रही और दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहे.

हालांकि बीते दिन मौसम विभाग ने बुधवार-गुरुवार को मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम साफ बना रहा है और आज मौसम विभाग की ओर से 20 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

21 मार्च से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलेगा और 23 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और मध्यवर्ती ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

वीडियो.

ये रहा तापमान

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहने से तापमान में कई हिस्सों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि सुंदरनगर में 30.1 डिग्री, भुंतर में 28.1 डिग्री, नहान में 28 डिग्री, पालमपुर में 24 डिग्री, सोलन में 29 डिग्री, कांगड़ा में 30.2 डिग्री, बिलासपुर में 31.5 डिग्री, हमीरपुर 31.3 डिग्री, चंबा में 27.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

पढ़ें:दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details