शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब चार दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग ने 20 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी से लोगो को दो चार होना पड़ेगा. बुधवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी शिमला में सुबह से धूप खिली रही और दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहे.
हालांकि बीते दिन मौसम विभाग ने बुधवार-गुरुवार को मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम साफ बना रहा है और आज मौसम विभाग की ओर से 20 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
21 मार्च से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलेगा और 23 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और मध्यवर्ती ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.