शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही भूस्खलन की संभावना जताई है.
गुरुवार को भी राजधानी सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. राजधानी में दिन भर हल्की बूंदाबांदी होती रही और धुंध छाई रही. शुक्रवार को भी ऊना बिलापसुर, हमीरपुर, लाहौल और किन्नौर को छोड़ कर सभी हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जाती रहेगा, लेकिन आगामी तीन दिन भारी बारिश हो सकती है.