शिमला: पूरे प्रदेश में आज यानी बुधवार को बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 18 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी. साथ ही, मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 19 और 20 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 21 और 22 मार्च को पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है.
शिमला में अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.
कुल्लू में अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहेगा.
हमीरपुर में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहेगा.
कांगड़ा (धर्मशाला) में अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहेगा.